Saturday, February 28, 2015

एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड(FCI Aravali Gypsum and Minerals India Ltd.) के द्वारा 15 पद सहायक अभियंता एवं लेखा अधिकारी के लिए भर्ती अधिसूचना 2015

एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड (एफ ए जी एम आई एल) द्वारा 15 पद सहायक अभियंता एवं लेखा अधिकारी के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता बैचलर्स डिग्री, बी ई, बी टेक, सीए, आईसीडब्ल्यूए है 16 मार्च 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एफ ए जी एम आई एल भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (FAGMIL Recruitment 2015)

संगठन का नाम : एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड

Engeenring Govt Jobs

पदों की संख्या : 15 पद

पदों का विवरण :
1. सहायक वित्त प्रबंधक - 01
2. लेखा अधिकारी ग्रेड- II - 02
3. सहायक खनन अभियंता - 01
4. सहायक अभियंता (परियोजना) - 01
5. जूनियर रसायनज्ञ - 01
6. जूनियर भूविज्ञानी - 01
7. खदान फोरमैन - 03
8. खनन मेट - 05 पदों

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : एफ ए जी एम आई एल के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 42 (पोस्ट 1), 38 (पोस्ट 2-4), 35 (पोस्ट 5-7), 32 (पोस्ट 8) वर्ष, आयु की गणना 01-03-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री, बी ई, बी टेक, सीए, आईसीडब्ल्यूए अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC :200/- अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST /विकलांग /भूत-पूर्व सैनिक / महिला :NIL

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.fagmil.nic.in के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 16 मार्च 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

To The General Manager FCI Aravali Gypsum & Minerals India Limited (FAGMIL) 
Mangu Singh Rajvi Marg, 
Paota Jodhpur (Rajasthan) – 342006



.

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job