Monday, March 2, 2015

ए एम पी आर आई(CSIR-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान) के द्वारा 04 पद सहायक के लिए भर्ती अधिसूचना 2015

CSIR-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (ए एम पी आर आई) द्वारा 04 पद सहायक के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 12 वीं है 16 मार्च 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| ए एम पी आर आई भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

CSIR-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (AMPRI Recruitment 2015)

संगठन का नाम : CSIR-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान 

10th, 12th Govt Jobs 

पदों की संख्या : 04 पद


पदों का विवरण :

1. सहायक (सामान्य) Gr.III ग्रुप-'C '- 01
2. सहायक (वित्त एवं लेखा) Gr.III ग्रुप-'C '- 01
3. सहायक (स्टोर और खरीद) Gr.III ग्रुप-'C '- 01
4. जूनियर आशुलिपिक - 01 पदों

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड रुपये 5,200-20,200 /- + ग्रेड वेतन 1900/2400/- के साथ ,आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, ए एम पी आर आई के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 28 वर्ष, आयु की गणना 16-08-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : 
समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC :100/- 
अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST /विकलांग /भूत-पूर्व सैनिक / महिला :NIL

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.ampri.res.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 16 मार्च 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 
The office of the Controller of Administration, 
CSIR-Advanced Materials & Processes Research Institute, 
Hoshangabad Road, Near Habibganj Naka, 
Bhopal - 462026 (Madhya Pradesh State) .

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job