Wednesday, March 18, 2015

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB Recruitment 2015) के द्वारा 02 पोस्ट प्रोजेक्ट फेलो के लिए भर्ती अधिसूचना

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एम पी पी सी बी) द्वारा 02 पोस्ट प्रोजेक्ट फेलो के लिए साक्षात्कार मे प्रस्तुत होकर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता मास्टर डिग्री, एमएससी है 23 मार्च 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से साक्षात्कार मे प्रस्तुत होकर आवेदन कर सकते हैं| एम पी पी सी बी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Madhya Pradesh Pollution Control Board-MPPCB Recruitment 2015) 

संगठन का नाम : मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs) 

पदों की संख्या : 02 पोस्ट

पदों का विवरण :

1.प्रोजेक्ट फेलो - 02 पोस्ट

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) Rs. 12000/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, एम पी पी सी बी के नियमानुसार देय होंगे|

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री, एमएससी अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति (Walkin notification) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.mppcb.nic.in/ के मध्यम से विस्तृत विज्ञापन पढ़े एवं तात्कालिक साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ निम्न पाते पर प्रस्तुत होने का दिनांक है - 23 मार्च 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 

Regional Office, 
M.P Pollution Control Board, 
Plot No.455/456, Vijay Nagar, 
Jabalpur

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job