Tuesday, March 31, 2015

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF Recruitment 2015) के द्वारा 41 पद रिसर्च, तकनीकी अधिकारी,वेज्ञानिक के लिए भर्ती अधिसूचना

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF Recruitment 2015) के द्वारा 16 पद रिसर्च, तकनीकी अधिकारी के लिए भर्ती अधिसूचना


मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF) द्वारा 16 पद रिसर्च, तकनीकी अधिकारी के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता मास्टर्स डिग्री,केन्द्रीय सरकार के अधीन अधिकारी/ राज्य सरकारों / संघ मान्यता प्राप्त शासित प्रदेशों / विश्वविद्यालयों /अनुसंधान संस्थानों / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / अर्ध सरकारी वैधानिक या स्वायत्त संगठन  है 12 मई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| MoEF भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Ministry of Environment Forest and Climate Change-MoEF Recruitment 2015)

संगठन का नाम : मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 16 पद

पदों का विवरण:

1. तकनीकी अधिकारी (वानिकी) GR. I - 03 पद
2. रिसर्च ऑफिसर (पर्यावरण) GR.II - 13 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) PB-2 Rs. 9300-34800/- + GP Rs. 4800/4600/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, MoEF के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 56 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर्स डिग्री अथवा केन्द्रीय सरकार के अधीन अधिकारी/ राज्य सरकारों / संघ मान्यता प्राप्त शासित प्रदेशों / विश्वविद्यालयों /अनुसंधान संस्थानों / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों / अर्ध सरकारी वैधानिक या स्वायत्त संगठन, समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.envfor.nic.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 12 मई 2015 

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 
Ministry of Environment, Forest & Climate Change,
1st Floor, Prithvi Block, Indira Paryavaran Bhawan,
Jor Bagh Road, Ali Ganj, New Delhi-110003


मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF Recruitment 2015) के द्वारा 25 पद वेज्ञानिक के लिए भर्ती अधिसूचना

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEF) द्वारा 25 पद वेज्ञानिक के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डॉक्ट्रेट है 4 मई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| MoEF भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Ministry of Environment, Forest and Climate Change-MoEF Recruitment 2015)

संगठन का नाम : मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 25 पद

पदों का विवरण:

1. वेज्ञानिक B,C,D,F - 25 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : MoEF के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु वेज्ञानिक B & C - 35 वर्ष, वेज्ञानिक D - 40 वर्ष, वेज्ञानिक F - 50 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, डॉक्ट्रेट अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.envfor.nic.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 4 मई 2015

Employment Type - अल्पकालिक (Temporary Basis)

आवेदन भेजने का पता : 
The Section Officer (P.lll),
Ministry of Environment, Forest and Climate Change,
01"t Floor, Block- Prithvi, Indira Paryavaran Bhawan,
Jor Bagh Road, Aliganj, New Delhi - 110 003

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job