Saturday, January 30, 2016

रेलवे सुरक्षा बल (RPF Recruitment 2016) के द्वारा 2030 पद महिला कांस्टेबल के लिए भर्ती अधिसूचना

रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ) द्वारा 2030 पद महिला कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं है 1 मार्च 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आर पी एफ भर्ती 2016 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

रेलवे सुरक्षा बल मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Railway Protection Force-RPF Recruitment 2016)

संगठन का नाम : रेलवे सुरक्षा बल

रेलवे मे सरकारी नौकरियाँ (Railway Government Jobs)

पदों की संख्या : 2030 पद

पदों का विवरण:

1. महिला कांस्टेबल (आरपीएफ) - 1827 पद
2. महिला कांस्टेबल (आरपीएसएफ) - 203 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 2000/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, आर पी एफ के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष, आयु की गणना 01-07-2016 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता मापदंड / परीक्षण, मेडिकल

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Recruitment Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://rpfonlinereg.in के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के पश्चात, स्वतः रूप से बनाए गये आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 1 मार्च 2016

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता (Postal Address): 

IG-Chief Security Commissioner,
South Central Railway,
Post Box No- 10,
Post office Rail Nilayam,
Secunderabad-500071.


1 comment: