Tuesday, March 24, 2015

कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र (SSCWR Recruitment 2015) के द्वारा 28 पद ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के लिए भर्ती अधिसूचना

कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र (एसएससी डब्ल्यू आर) द्वारा 28 पद ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, मास्टर डिग्री है 21 अप्रैल 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एसएससी डब्ल्यू आर भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Staff Selection Commission Western Region -SSCWR Recruitment 2015)

संगठन का नाम : कर्मचारी चयन आयोग पश्चिमी क्षेत्र

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 28 पद

पदों का विवरण:

1. कोर्ट मास्टर - 03
2. पुस्तकालय और सूचना सहायक - 01
3. भाषण चिकित्सक - 01
4. तकनीकी अधीक्षक (बुनाई) - 04
5. वस्त्र डिजाइनर - 02
6. तकनीकी अधीक्षक - 01
7. वन्यजीव इंस्पेक्टर - 01
8. वरिष्ठ तकनीकी सहायक - 02
9. फील्ड इंस्पेक्टर - 01
10 वीटीएस कंसोल संचालक Gr. II - 09
11. वैज्ञानिक सहायक - 01
12. जूनियर रसायनज्ञ - 07
13. जूनियर लाइब्रेरियन - 01
14. चर्मपूर्ण करनेवाला ग्रेड - तृतीय - 01
15. हॉस्टल वार्डन - 01
16. क्षेत्रिक - 02 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : एसएससी डब्ल्यू आर के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार,व्यक्तित्व परीक्षण, कौशल परीक्षण

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, मास्टर डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : 
समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC : 50/-
अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST /विकलांग /भूत-पूर्व सैनिक / महिला :NIL

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc-cr.org/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 21 अप्रैल 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 
The Regional Director
Staff Selection Commission
Western Region (SSCWR) 1st Floor Pratishatha Bhawan
101 MK Road Mumbai – 400020 .

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job