Monday, December 7, 2015

साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Sabarkantha District Central Co-Operative Bank Recruitment 2015) के द्वारा 65 पद क्लर्क के लिए भर्ती अधिसूचना

साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा 65 पद क्लर्क के लिए ऑफलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री, बीकॉम, बीएससी, स्नातकोत्तर डिग्री है 15 दिसंबर 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Sabarkantha District Central Co-Operative Bank Recruitment 2015)

संगठन का नाम : साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक

बैंक मे सरकारी नौकरिया (Banking Government jobs)

पदों की संख्या : 65 पद

पदों का विवरण:

1. क्लर्क - 65 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : साबरकांठा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 28 वर्ष,आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री, बीकॉम, बीएससी, स्नातकोत्तर डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://skbank.co.in के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 15 दिसंबर 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता (Postal Address): 

Sabarkantha District Central Co-op. Bank Ltd.,
Sahakar Vikas Bhavan, Opposite Himmat High School,
Station Road, Himmatnagar 383001.


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job