Monday, January 11, 2016

जिला न्यायालय इरोड (District Court Erode Recruitment 2016) के द्वारा 88 पद टाइपिस्ट, कार्यालय सहायक, जेरोक्स ऑपरेटर के लिए भर्ती अधिसूचना

जिला न्यायालय इरोड द्वारा 88 पद टाइपिस्ट, कार्यालय सहायक, जेरोक्स ऑपरेटर के लिए ऑफलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं है 29 जनवरी 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिला न्यायालय इरोड भर्ती 2016 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

जिला न्यायालय इरोड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (District Court Erode Recruitment 2016)

संगठन का नाम : जिला न्यायालय इरोड

10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (10th 12th Government Jobs)

पदों की संख्या : 88 पद

पदों का विवरण:

1. स्टेनो - टाइपिस्ट ग्रेड III - 06 पद
2. टाइपिस्ट - 12 पद
3. कनिष्ठ सहायक - 08 पद
4. परीक्षक / रीडर - 04 पद
5. वरिष्ठ बैलिफ - 07 पद
6. जेरोक्स ऑपरेटर - 03 पद
7. कार्यालय सहायक - 25 पद
8. स्वच्छता कार्यकर्ता - 01 पद
9. नाइट वॉचमैन - 09 पद
10. मशालची - 13 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 1900/2400/- (पोस्ट 1-6), रू 4800-10000/- व ग्रेड पे रूपए 1300/- (पोस्ट 7-10) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, जिला न्यायालय इरोड के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष, आयु की गणना 01-01-2016 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा / साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://ecourts.gov.in के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है :29 जनवरी 2016

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता (Postal Address): 

The Principal District Judge, District Court, Erode.


1 comment:

  1. my name bapi sekh sir my dist nadia my ph no sir plzz call me 8pass 8689948084 plz help me sir plzz plzz

    ReplyDelete