Wednesday, February 17, 2016

कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Kannur International Airport Limited Recruitment 2016) के द्वारा 109 पद कनिष्ठ सहायक, प्रबंधक के लिए भर्ती अधिसूचना

कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा 109 पद कनिष्ठ सहायक, प्रबंधक के लिए ऑनलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री, बैचलर डिग्री, बी ई, बी टेक है 3 मार्च 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड भर्ती 2016 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Kannur International Airport Limited Recruitment 2016)

संगठन का नाम : कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (10th 12th Government Jobs)

पदों की संख्या : 109 पद

पदों का विवरण:

1. सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर - 01 पद
2. मुख्य सुरक्षा अधिकारी - 02 पद
3. एयरलाइन विपणन अधिकारी - 01 पद
4. वरिष्ठ प्रबंधक - 07 पद
5. कनिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षु - 06 पद
6. कनिष्ठ प्रबंधक - 05 पद
7. कनिष्ठ सहायक ग्रेड-I - 25 पद
8. कनिष्ठ सहायक ग्रेड -II - 52 पद
9. जूनियर परिचर ग्रेड-I - 10 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 100000/- प्रतिमाह (पोस्ट 1), रू 80000/- प्रतिमाह (पोस्ट 2,3), रू 65000/- प्रतिमाह (पोस्ट 4), रू 30000/- प्रतिमाह (पोस्ट 5,8), रू 35000/- प्रतिमाह (पोस्ट 6), रू 25000/- प्रतिमाह (पोस्ट 7), रू 18000/- प्रतिमाह (पोस्ट 9) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 62 वर्ष (Post 1-3), 45 वर्ष (Post 4), 27 वर्ष (Post 5,7), 30 वर्ष (Post 6,8), 38 वर्ष (Post 9), आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री, बैचलर डिग्री, बी ई, बी टेक अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Recruitment Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.kannurairport.in के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के पश्चात, स्वतः रूप से बनाए गये आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 3 मार्च 2016

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता (Postal Address): 

The Managing Director,
Kannur International Airport Ltd,
2nd Floor, New Municipal Building,
Maruthai Road, Mattannur, Kannur 670702.


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job