Tuesday, February 24, 2015

जे एम आई(Jamia Millia Islamia) के द्वारा 94 पद प्रोफ़ेसर, इंजिनियर,असोसीयेट, ऑफीसर के लिए भर्ती अधिसूचना 2015

जामिया मिलिया इस्लामिया(जे एम आई) द्वारा 94 पद प्रोफ़ेसर, इंजिनियर,असोसीयेट, ऑफीसर के लिए साक्षात्कार मे प्रस्तुत होकर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता पीएचडी,मास्टर’स डिग्री है 27 फ़रवरी 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से साक्षात्कार मे प्रस्तुत होकर आवेदन कर सकते हैं| जे एम आई भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

जामिया मिलिया इस्लामिया मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (JMI Recruitment 2015) 

संगठन का नाम : जामिया मिलिया इस्लामिया

पदों की संख्या : 94 पद

पदों का विवरण 
1. प्रोफेसर - 24
2. असोसीयेट प्रोफेसर - 27
3. असिस्टेंट प्रोफेसर - 25
4. असिस्टेंट डाइरेक्टर - 01
5. रिसर्च साइंटिस्ट 'ए' - 01
6. रिसर्च असोसीयेट - 08
7. जूनियर रिसर्च फैलो - 01
8. मेंटेनेन्स इंजिनियर - 01
9. मेडिकल ऑफीसर - 01
10. असिस्टेंट इंजिनियर - 01
11. वीडियो एडिटर - 01
12. असिस्टेंट एडिटर - 01
13. रिसर्च असिस्टेंट - 01
14. ऑफीस असिस्टेंट - 01
15. यूनिट मॅनेजर - 01
16. टेक्निकल असिस्टेंट - 02
17. असिस्टेंट. कन्सर्वेशनिस्ट - 01
18. फ्लोर मॅनेजर - 01
19. ट्रेसर - 01
20. टेक्नीशियन - 02
21. ड्रेसर - 01
22. ड्राइवर - 02 पोस्ट्स

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : जे एम आई के नियमानुसार देय होंगे|


आयु सीमा : चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीएचडी,मास्टर’स डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.jmi.ac.in के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के पश्चात, स्वतः रूप से बनाए गये आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है :27 फ़रवरी 2015

 Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

Office of the Assistant Registrar (RPS), 
Room No. 202, 2nd Floor, Registrar’s Office, 
Khayaban-e-Ajmal, Jamia Millia Islamia, 
Jamia Nagar, New Delhi-110025 .



.

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job