Tuesday, March 24, 2015

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा दादरा एवं नागर हवेली (MDH Recruitment 2015) के द्वारा 92 पद स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य सहायक के लिए भर्ती अधिसूचना

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा दादरा एवं नागर हवेली (एम डी एच) द्वारा 92 पद स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य सहायक के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट है 11 अप्रैल 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एम डी एच भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा दादरा एवं नागर हवेली मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Medial Health Services Dadra & Nagar Haveli -MDH Recruitment 2015)

संगठन का नाम : चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा दादरा एवं नागर हवेली

स्वास्थ्य विभाग मे सरकारी नौकरियाँ (Medical Government jobs)

पदों की संख्या : 92 पद

पदों का विवरण:

1. सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ - 02
2. जनरल सर्जन - 02
3. फिजिशियन - 02
4. स्त्री रोग विशेषज्ञ - 02
5. बच्चों का चिकित्सक - 02
6. एनेस्थेटिस्ट - 02
7. चिकित्सा अधिकारी - 04
8. डेंटल सर्जन - 02
9. सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स - 02
10. स्टाफ नर्स - 1
11. फार्मेसिस्ट (आयुष) - 02
12. प्रयोगशाला तकनीशियन - 03
13. रेडियोग्राफ़र - 02
14. नेत्र सहायक - 02
15. दंत चिकित्सा सहायक - 02
16. कोल्ड चेन और वैक्सीन उपस्कर सहायक - 02
17. ओ.टी. तकनीशियन - 02
18. मल्टी पुनर्वास / समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यकर्ता - 02
19. काउंसलर - 02
20. पंजीकरण क्लर्क - 03
21. सांख्यिकीय सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर - 03
22. खाता सहायक - 02
23. प्रशासनिक सहायक - 02
24. लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 02
25. नर्स मिडवाइफ (स्टाफ नर्स महिला) -05
26. स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) - 07
27. स्वास्थ्य सहायक (पुरुष) - 07
28. स्वास्थ्य सहायक (महिला) / लेडी हेल्थ विजिटर - 07
29. प्रयोगशाला तकनीशियन - 02 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) Rs. 13000/- - 75000/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, एम डी एच के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 5 (पोस्ट 1-6), 35 (पोस्ट 7-10,25), 30 (पोस्ट 11-24 और 26-29),वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं, 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.dnh.nic.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 11 अप्रैल 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 
Office of the Director,
Directorate of Medical & Health Services,
Dadraand Nagar Haveli, Silvassa-396230 .

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job