Tuesday, March 3, 2015

पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC Recruitment 2015) के द्वारा विभिन्न पद इंटर्न्स पोस्ट के लिए भर्ती अधिसूचना

पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पी पी ए सी) द्वारा विभिन्न पद इंटर्न्स पोस्ट के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट इंजीनियर्स है 16 मार्च 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| पी पी ए सी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ( मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (PPAC Recruitment 2015)

संगठन का नाम : पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ

Engeenring Govt Jobs

पदों की संख्या : विभिन्न पद

पदों का विवरण :

1. इंटर्न्स पोस्ट

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड रुपये। 30,000 /- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, पी पी ए सी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 25 वर्ष, आयु की गणना 01-01-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट इंजीनियर्स अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें
आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.ppac.org.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है :16 मार्च 2015

Employment Type - अनुबंध

आवेदन भेजने का पता : 
Additional Director(HR), 
Petroleum Planning and Analysis Cell, 
Core-8, 2nd floor, Scope Complex, 7, 
Institutional Area, Lodhi Road, New Delhi : 110 003

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job