Monday, May 11, 2015

बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालया (BCKV Recruitment 2015) के द्वारा 104 पद प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के लिए भर्ती अधिसूचना

बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालया (बी सी के वी) द्वारा 104 पद प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीटेक, बीएससी है 1 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| बी सी के वी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालया  मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Bidhan Chandra Krishi Viswavidyalaya-BCKV Recruitment 2015)

संगठन का नाम : बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालया

कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे सरकारी नौकरियाँ (college university Jobs)

पदों की संख्या : 104 पद

पदों का विवरण:

1. सहायक प्रोफेसर - 49 पद
2. एसोसिएट प्रोफेसर - 15 पद
3. प्रोफेसर - 36 पद
4. विस्तार शिक्षा के निदेशक - 01 पद
5. विशेष अधिकारी (विकास) - 01 पद
6. सुरक्षा अधिकारी - 01 पद
7. कानून सहायक - 01 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रूपए 37400-67000/- व ग्रेड पे रूपए 10000/9000/- (पोस्ट 2,3,4), रूपए 15600-39100/- व ग्रेड पे रूपए 6000/- (पोस्ट 1,5,6), रूपए 9000-28,300/- व ग्रेड पे रूपए 4600/- (पोस्ट 7) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, बी सी के वी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 55 वर्ष (प्रोफेसर), 45 वर्ष (एसोसिएट प्रोफेसर), 40 वर्ष (सहायक प्रोफेसर), आयु की गणना01-01-2015से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीटेक, बीएससी अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : 
समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC :Rs. 1000/-
अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST :Rs. 250/-
पोस्ट G : Rs. 500/-

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.bckv.edu.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 1 जून 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

The Registrar P.O.
Krishi Vishwavidyalaya
Mohanpur Dist. Nadia West Bengal
PIN : 741252


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job