Monday, May 18, 2015

राजस्व विभाग (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट) (Department of Revenue Recruitment 2015) के द्वारा 20 पद सहायक, एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भर्ती अधिसूचना

राजस्व विभाग (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट) द्वारा 20 पद सहायक, एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री है 22 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| राजस्व विभाग भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

राजस्व विभाग (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट) मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Department of Revenue (Financial Intelligence Unit) Recruitment 2015)

संगठन का नाम : राजस्व विभाग (फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट)

10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (10th 12th Government Jobs)

पदों की संख्या : 20 पद

पदों का विवरण:

1. निजी सचिव - 01 पद
2. निजी सहायक - 10 पद
3. सहायक - 02 पद
4. डाटा एंट्री ऑपरेटर - 02 पद
5. अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी) - 03 पद
6. लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) - 01 पद
7. स्टाफ कार चालक - 01 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band)रू 9300-34800/- व ग्रेड पे रूपए 4200/4600/- (पोस्ट 1-4), रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 1900/2400/- (पोस्ट 5-7), के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, राजस्व विभाग के नियमानुसार देय होंगे|

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.fiuindia.gov.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 22 जून 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 

Deputy Director (Admn), Financial Intelligence Unit-India,
Department. of Revenue, Ministry of Finance,
6th Floor, Hotel Samrat, Kautilya Marg, Chanakyapuri,
New Delhi-110 021 .

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job