Thursday, May 14, 2015

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद (District & Session Judge Office Balod Recruitment 2015) के द्वारा 72 पद आशुलिपिक, सहायक के लिए भर्ती अधिसूचना

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद (District & Session Judge Office Balod) द्वारा 72 पद आशुलिपिक, सहायक के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 5 वीं, 8 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री,बी ई, बी टेक, मास्टर डिग्री है 20 मई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद  भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (District & Session Judge Office Balod Recruitment 2015)

संगठन का नाम : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 72 पद

पदों का विवरण:

1. सहायक प्रोग्रामर - 01 पद
2. आशुलिपिक (हिन्दी) - 07 पद
3. आशुलिपिक (अंग्रेजी) - 02 पद
4. सहायक जीआर तृतीय - 32 पद
5. ग्रेड-चतुर्थ - 15 पद
6. चालक - 02 पद
7. कार्यालय चपरासी सह फर्राश - 13 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रूपए 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 1300/1900/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बालोद के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष, आयु की गणना 01-01-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 5 वीं, 8 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री,बी ई, बी टेक, मास्टर डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.ecourts.gov.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 20 मई 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता :   


Office of the District & Session Judge Office,
Balod (Chattisgarh)

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job