Friday, June 5, 2015

टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (C-DOT Recruitment 2015) के द्वारा विभिन्न पद अपरेंटिस प्रशिक्षु के लिए भर्ती अधिसूचना

टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी - डॉट) द्वारा विभिन्न पद अपरेंटिस प्रशिक्षु के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री है 15 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| सी - डॉट भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

टेलीमैटिक्स विकास केंद्र मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Centre for Development of Telematics-C-DOT Recruitment 2015)

संगठन का नाम : टेलीमैटिक्स विकास केंद्र

डिप्लोमा पास के लिए सरकारी नौकरी मार्च एप्रिल 2015(Diploma Government Jobs)

पदों की संख्या : विभिन्न पद

पदों का विवरण:

1. इंजीनियर्स
2. डिप्लोमा होल्डर (3yrs)
3. आईटीआई होल्डर

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 10,000/- प्रतिमाह (पोस्ट 1), रू 7000/- प्रतिमाह (पोस्ट 2), रू 5000/- प्रतिमाह (पोस्ट 3) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, सी - डॉट के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 25 वर्ष, आयु की गणना 01-01-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.cdot.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 15 जून 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 

Delhi Office :

C-DOT Campus
Mandi Road
Mehrauli
New Delhi -110030

Bangalore Office :

C-DOT Campus
Electronics City, Phase-I
Hosur Road
Bangalore -560100

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job