Monday, June 8, 2015

केरल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (KSPCB Recruitment 2015) के द्वारा 110 पद सहायक,ड्राइवर,परिचर के लिए भर्ती अधिसूचना

केरल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (के एस पी सी बी) द्वारा 110 पद सहायक,ड्राइवर,परिचर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 8 वीं, 10 वीं, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री है 18 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| के एस पी सी बी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

केरल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Kerala State Pollution Control Board -KSPCB Recruitment 2015)

संगठन का नाम : केरल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (10th 12th Government Jobs)

पदों की संख्या : 110 पद

पदों का विवरण:

1. सहायक - 26 पद
2. टाइपिस्ट - 17 पद
3. गोपनीय सहायक - 03 पद
4. ड्राइवर - 21 पद
5. चपरासी / परिचर - 39 पद
6. चौकीदार - 04 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 11620-20240/- प्रतिमाह (पोस्ट 1), रू 10480-18300/- प्रतिमाह (पोस्ट 2-3), रू 9190-15780/- प्रतिमाह (पोस्ट 4), रू 8500-13210/- प्रतिमाह (पोस्ट 5-6), के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, के एस पी सी बी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष, आयु की गणना 01-01-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 8 वीं, 10 वीं, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Recruitment Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralapcb.nic.in/ के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के पश्चात, स्वतः रूप से बनाए गये आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 18 जून 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

The Director,
LBS Centre for Science and Technology,
Nandavanam, Palayam, Thiruvananthapuram


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job