Friday, June 19, 2015

महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना (MACP Recruitment 2015) के द्वारा 19 पद एग्री विपणन विशेषज्ञ के लिए भर्ती अधिसूचना

महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना (एम ए सी पी) द्वारा 19 पद एग्री विपणन विशेषज्ञ के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री, एमबीए, पीजी डिप्लोमा है 24 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एम ए सी पी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Maharashtra Agriculture Competitiveness Project-MACP Recruitment 2015)

संगठन का नाम : महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 19 पद

पदों का विवरण:

1. एग्री विपणन विशेषज्ञ - 19 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : एम ए सी पी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री, एमबीए, पीजी डिप्लोमा अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें
आवेदन शुल्क :

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.macp.gov.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 24 जून 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 

Nodal Officer, Maharashtra Agriculture Competitiveness Project Implementation Unit (Agriculture) Plot No. F/E/78,1st floor, LDB Building, Market Yard,
Gultekadi, Pune-411037.

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job