Thursday, June 11, 2015

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NISER Recruitment 2015) के द्वारा 10 पद क्लर्क, कार्मिक अधिकारी के लिए भर्ती अधिसूचना

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एन आई एस ई आर) द्वारा 10 पद क्लर्क, कार्मिक अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 12 वीं, स्नातक डिग्री, मास्टर डिग्री, एमबीए है 20 जुलाई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| एन आई एस ई आर भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (National Institute of Science Education and Research-NISER Recruitment 2015)

संगठन का नाम : राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 10 पद

पदों का विवरण:

1. सहायक कार्मिक अधिकारी - 05 पद
2. क्लर्क - A - 05 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 9300-34800/- व ग्रेड पे रूपए 4600/- (पोस्ट 1), रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 1900/- (पोस्ट 2) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, एन आई एस ई आर के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 36 वर्ष (पोस्ट 1), 28 वर्ष (पोस्ट 2), आयु की गणना 20-07-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं, स्नातक डिग्री, मास्टर डिग्री, एमबीए अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क : 
समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC :Rs. 500/-
अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST /विकलांग / महिला :NIL

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Recruitment Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.niser.ac.in/ के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के पश्चात, स्वतः रूप से बनाए गये आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 20 जुलाई 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

Recruitment Cell
National Institute of Science Education and Research
Institute of Physics Campus, Sachivalaya Marg
PO- Sainik School, Bhubaneswar
Odisha, Pin-751005


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job