Wednesday, July 8, 2015

कर्नाटक कारागार विभाग (KPD Recruitment 2015) के द्वारा 320 पद वार्डर के लिए भर्ती अधिसूचना

कर्नाटक कारागार विभाग (के पी डी) द्वारा 320 पद वार्डर के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास है 28 जुलाई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| के पी डी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

कर्नाटक कारागार विभाग मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Karnataka Prisons Department-KPD Recruitment 2015)

संगठन का नाम : कर्नाटक कारागार विभाग

पुलिस विभाग मे सरकारी नौकरियाँ (Police government jobs)

पदों की संख्या : 320 पद

पदों का विवरण:

1. वार्डर - 320 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 11600-21000/- प्रतिमाह के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, के पी डी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष, आयु की गणना 28-07-2015 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता एवं स्वास्थ्य परीक्षण

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं पास अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क :
समान्य वर्ग Gen / पिछडा वर्ग-OBC :Rs. 250/-
अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST : Rs. 100/-

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Job Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.kpdonline.in/ के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके लिए अंतिम तिथि है : 28 जुलाई 2015

Employment Type - पूर्णकालिक


1 comment:

  1. 10st Pass Washim Vishnu M. Dawar
    9975970942 Subhas Cwok

    ReplyDelete