Friday, July 31, 2015

मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग (MPSIC Recruitment 2015) के द्वारा 24 पद सहायक, अनुभाग अधिकारी, न्यायिक अधिकारी के लिए भर्ती अधिसूचना

मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग (एम पी एस आई सी) द्वारा 24 पद सहायक, अनुभाग अधिकारी, न्यायिक अधिकारी के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 12 वीं, स्नातक डिग्री, एमसीए, पीजीडीसीए है 10 अगस्त 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एम पी एस आई सी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Madhya Pradesh State Information Commission-MPSIC Recruitment 2015)

संगठन का नाम : मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग

ग्रॅजुयेशन डिग्री के लिए सरकारी नौकरी (Graduate Government Jobs)

पदों की संख्या : 24 पद

पदों का विवरण:

1. कानूनी अधिकारी - 01 पद
2. अनुभाग अधिकारी - 02 पद
3. निजी सहायक - 04 पद
4. आशुलिपिक - 02 पद
5. सहायक ग्रेड-मैं - 07 पद
6. सहायक ग्रेड-द्वितीय - 07 पद
7. सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर - 01 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 15600-39100/- व ग्रेड पे रूपए 5400/- (पोस्ट 1), रू 9300-34800/- व ग्रेड पे रूपए 3600/- (पोस्ट 2,3), रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 2400/2800/- (पोस्ट 4-7) के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, एम पी एस आई सी के नियमानुसार देय होंगे|

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं, स्नातक डिग्री, एमसीए, पीजीडीसीए अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://mpinfo.org के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 10 अगस्त 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 

Madhya Pradesh State Information Commission,
35 - A "Information Building",
Arera Hils Bhopal.

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job