Wednesday, September 23, 2015

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड (District Cooperative Bank Limited Recruitment 2015) के द्वारा विभिन्न पद चपरासी / चौकीदार के लिए भर्ती अधिसूचना

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा विभिन्न पद चपरासी / चौकीदार के लिए ऑनलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 8 वीं पास है 21 अक्टूबर 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| जिला सहकारी बैंक लिमिटेड भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (District Cooperative Bank Limited Recruitment 2015)

संगठन का नाम : जिला सहकारी बैंक लिमिटेड

बैंक मे सरकारी नौकरिया (Banking Government jobs)

पदों की संख्या : विभिन्न पद

पदों का विवरण:

1. चपरासी / चौकीदार - 01 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 7025-14200/- प्रतिमाह के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : सीधी भर्ती

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 8 वीं पास अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Job Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.keralapsc.gov.in/ के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके लिए अंतिम तिथि है : 21 अक्टूबर 2015

Employment Type - पूर्णकालिक


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job