Tuesday, April 14, 2015

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITV Recruitment 2015) के द्वारा 07 पद विभिन्न अधीक्षक, सहायक के लिए भर्ती अधिसूचना

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई आई टी वी) द्वारा 07 पद विभिन्न अधीक्षक, सहायक के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातकोत्तर डिग्री, मास्टर डिग्री, बी ई, बी टेक है 5 मई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| आई आई आई टी वी भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Indian Institute of Information Technology-IIITV Recruitment 2015)

संगठन का नाम : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे सरकारी नौकरियाँ (college university Jobs)

पदों की संख्या : 07 पद

पदों का विवरण:

1. सहायक रजिस्ट्रार - 01 पद
2. कार्यकारी प्रबंधक - 01 पद
3. कनिष्ठ तकनीकी अधीक्षक - 02 पद
4. पुस्तकालय सहायक - 01 पद
5. प्रशासनिक सहायक - 01 पद
6. हॉस्टल प्रबंधक - 01 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : आई आई आई टी वी के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 40/50 वर्ष (पोस्ट 1), 35 वर्ष (पोस्ट 2,3,6), 30 वर्ष (पोस्ट 4,5,7), आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री, मास्टर डिग्री, बी ई, बी टेक अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.iiitvadodara.ac.in/ के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 5 मई 2015

Employment Type - अनुबंध(Contractual)

आवेदन भेजने का पता : 
Registrar, IIIT Vadodara, Block No. 9,
Government Engineering College,
Sector – 28, Gandhi Nagar – 382028,
Gujarat, India

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job