Thursday, March 5, 2015

वित्त मंत्रालय,भारत सरकार(Government of India Ministry of Finance ) के द्वारा 04 पद एकाउंट्स असिस्टेंट के लिए भर्ती अधिसूचना 2015

वित्त मंत्रालय,भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) द्वारा 04 पद एकाउंट्स असिस्टेंट के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता है 30 मार्च 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| वित्त मंत्रालय भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े| 

वित्त मंत्रालय,भारत सरकार मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (GOI(MOF) Recruitment 2015)

संगठन का नाम : वित्त मंत्रालय,भारत सरकार 

पदों की संख्या : 04 पद

पदों का विवरण :

1.एकाउंट्स असिस्टेंट - 01
2. स्टेनोग्राफर ग्रेड "C" - 02
3. लोअर डिवीज़न क्लर्क - 01 पोस्ट्स

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड Rs. 9300-34800/- + 4200/- GP, 5200-20200/- + 1900/- GP के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, वित्त मंत्रालय के नियमानुसार देय होंगे|

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट  के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 30 मार्च 2015

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता : 

The Secretary/Registrar, Debts Recovery Tribunal No. 1, 
Kolkata, Jeevan Sudha Building, (9th Floor). 42C Jawaharlai Nehru Road, 
Kolkata - 700 071 .



.

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job