Friday, May 15, 2015

पुलिस विभाग (Police Department Recruitment 2015) के द्वारा 111 पद कान्स्टेबल के लिए भर्ती अधिसूचना

पुलिस विभाग (दमन और दीव) द्वारा 111 पद कान्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 12 वीं, डिप्लोमा है 15 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| पुलिस विभाग भर्ती 2015 से संबंधित जानकारी जैसे - परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

पुलिस विभाग (दमन और दीव) मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (Police Department (Daman & Diu) Recruitment 2015)

संगठन का नाम : पुलिस विभाग

पुलिस विभाग मे सरकारी नौकरियाँ (Police government jobs)

पदों की संख्या : 111 पद

पदों का विवरण:

1. पुलिस कान्स्टेबल - 111 पद

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रूपए 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 2000/- के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, पुलिस विभाग के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष, आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक क्षमता मापदंड / परीक्षण, मेडिकल

शैक्षणिक योग्यता :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 12 वीं, डिप्लोमा अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये विज्ञापन को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन प्रक्रिया : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Job Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.diu.gov.in/ के मध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके लिए अंतिम तिथि है : 15 जून 2015

Employment Type - पूर्णकालिक


0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job