Friday, April 29, 2016

एचपीएल भारत (HPL India Recruitment 2016) के द्वारा 1600 पद एलडीसी, यूडीसी, पर्यवेक्षक के लिए भर्ती अधिसूचना

एचपीएल भारत द्वारा 1600 पद एलडीसी, यूडीसी, पर्यवेक्षक के लिए ऑफलाइन Application form आमंत्रित किए गये हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री, एमबीए, एमसीए है 25 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| एचपीएल भारत भर्ती 2016 से संबंधित जानकारी जैसे - Exam Pattern, शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, इत्यादि के पूर्ण विवरण के लिए आगे पढ़े|

एचपीएल भारत मे सरकारी नौकरी पदों और आवश्यकताओं का विवरण (HPL India Recruitment 2016)

संगठन का नाम : एचपीएल भारत

10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (10th 12th Government Jobs)

पदों की संख्या : 1600 पद

पदों का विवरण:

1. प्रबंधक - वित्त - 40 पद
2. प्रबंधक - मानव संसाधन - 20 पद
3. प्रबंधक - विपणन - 70 पद
4. प्रबंधक - खरीद - 75 पद
5. सहायक प्रबंधक - वित्त - 103 पद
6. अधिकारी - आईटी - 52 पद
7. अधिकारी - सतर्कता - 65 पद
8. अधिकारी - सहायक - 135 पद
9. कंप्यूटर पर्यवेक्षक - 55 पद
10. यूडीसी - 75 पद
11. एलडीसी - 180 पद
12. कम्प्यूटर ऑपरेटर - 245 पद
13. डाटा प्रोसेसिंग सहायक - 260 पद
14. तकनीकी सहायक - 225 पद

वेतनमान (Payband with Grade Pay) : चयनित उम्मीदवारों का प्रति माह वेतन निर्धारित वेतन बैंड (pay Scale/Band) रू 9300-34800/- व ग्रेड पे रूपए 4600/- (पोस्ट 1-4), रू 5200-20200/- व ग्रेड पे रूपए 1800/1900/2400/2800/- (पोस्ट 5-14), के आधार पर एवं अन्य भत्ते भर्ती विग्यप्ति, एचपीएल भारत के नियमानुसार देय होंगे|

आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष (Post 1), 27 वर्ष (Post 5-14) आयु की गणना 31-03-2016 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग ( पिछडा वर्ग-OBC/अनुसूचित जाति-SC/अनुसूचित जनजाति-ST) के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट (OBC-3 वर्ष, SC/ST-5 वर्ष) दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, समूह चर्चा / व्यक्तिगत साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10 वीं, 12 वीं, स्नातक डिग्री, एमबीए, एमसीए अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए नीचे दिए गये vacancy Advertisement को विस्तृत रूप मे पढ़ें

आवेदन शुल्क (Application Fees) : सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है - रुपये 1050 /-

आवेदन प्रक्रिया (Selection Process) : सभी आवेदक जो विग्यप्ति(Vacancy Advertisement) मे दी गयी योग्यता शर्तो को पूरा करते है आधिकारिक वेबसाइट http://www.hplindia.org के मध्यम से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है, आवेदन पत्र विधिवत हस्ताक्षर कर माँगे गये दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ निम्न पाते पर भेजें जिसके लिए अंतिम तिथि है : 25 मई 2016

Employment Type - पूर्णकालिक

आवेदन भेजने का पता (Postal Address): 

Recruitment cell HPL India,
328, 3rd Floor, Shubham Tower,
Next Fortis Escorts Hospital,
Neelam Bata Road, N.I.T,
Faridabad (Haryana)-121001

0 Queries on this Jobs:

Ask your Question about this Job